Redmi Watch Move – स्मार्टवॉच के फीचर्स, स्पेक्स और कीमत | 2025 लॉन्च

Redmi Watch Move

Redmi Watch Move भारत में हुई लॉन्च, 15 दिन तक बिना रुके चलेगी बैटरी ,कीमत मात्र 19,99 रुपए :

Xiaomi ने आज भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री के साथ स्मार्टवॉच Redmi Watch Move को लॉन्च कर दिया है। रेडमी वॉच मूव में हमको 1.8इंच की बेहतरीन एमोलेड डिस्पले मिलती है। बही अगर इसमें चार्जिंग की बात की जाए तो, रेडमी वॉच मूव एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों तक चलती है।

रेडमी वॉच मूव यूजर्स को 140+ वर्क आउट मोड प्रदान करती है। इस स्मार्टवॉच को Xiaomi ने फिटनेस और वेलनेस को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। रेडमी वॉच मूव जॉगिंग से लेकर मीटिंग रिमाइंडर चेक करने। या फिर चलते फिरते कॉल बड़ी आसानी से मैनेज करने के लिए इस वॉच को लॉन्च किया गया है।

Redmi Watch Move Price –

Redmi Watch Move की अगर प्राइस की बात की जाए तो इस स्मार्टवॉच की कीमत 19,99 रुपए है। रेडमी वॉच मूव को खरीदने की बात करे तो यह वॉच Xiaomi की वेबसाइट के साथ साथ ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगी। रेडमी वॉच मूव की बिक्री 1 मई से स्टार्ट होगी। अगर हम
रेडमी वॉच मूव में कलर ऑप्शन की बात करे तो, इसमें हमको 4 कलर ऑप्शन मिलेगे जिसमें , सिल्वर प्रिंट, ब्लैक ड्रिप्ट, ब्ल्यू ब्लेज, गोल्ड रस।

Redmi Watch Move फीचर्स –

Redmi Watch Move में अगर हम बात कर डिजाइन की तो इसमें हमको 2.5d कवर्ड डिजाइन के साथ 1.8 इंच की AMOLED डिस्पले हमको मिलेगी। रेडमी वॉच मूव में रेजोल्यूशन की बात करे तो इसका रेजुलेशन 390× 450 पिक्सेल और बही अगर ब्राइटनेस की बात की जाए तो रेडमी वॉच मूव में ब्राइटनेस 600 नीट्स है।

Redmi Watch Move यूजर्स को 140+ वर्क आउट मोड प्रदान करती है। रेडमी वॉच मूव में हमको 98.5% की ट्रैकिंग एक्युरेटी मिलती है। रेडमी वॉच मूव की महिलाओं के लिए एक खाश वॉच साबित हो सकती है। इससे महिलाएं अपने हर काम को और चलते फिरते कॉल को बड़ी आसानी से अटेंड कर सकती है। महिलाओं को उनकी हेल्थ को बेहतर तरीके से समझने के लिए ये वॉच खाश साबित हो सकती है।

अगर हम इस वॉच के साइड इफेक्ट को लेकर बात करे तो इस रेडमी वॉच मूव को पूरे दिन हाथ पर पहने के लिए पूरी सेफ्टी के साथ लॉन्च किया गया है। इस वॉच को यूजर्स बिना किसी नुकसान के पूरे दिन बड़ी आसानी से पहन सकते है। रेडमी वॉच मूव को धूल पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है।

जिससे इस स्मार्टवॉच को डेली कही भी जिम,या कम करते वक्त, मीटिंग में, ट्रैवलिंग में भी पहन सकते है। Redmi रेडमी वॉच मूव की हाइपर OS पर काम करती है। जिससे इसे यूज करने वाले यूजर की डिजिटल लाइफ आसान हो जाती है। रेडमी वॉच मूव में हम नोट्स,टास्क, कैलेंडर, और रियल टाइम वेदर कंडीशन, अपडेट प्रदान करती है। रेडमी वॉच मूव ब्लूटूथ कॉलिंग पर भी सपोर्ट करती है।

Redmi Watch Move हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करती है। रेडमी वॉच मूव में अगर बैटरी बैकअप की बात करे तो इसको एक बार चार्ज करने पर 15 दिन तक बड़ी आसानी से चलती है।

अगर आप मोबाइल लेना चाहते है तो  Redmi Watch Move  की officeial वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हो, अगर आपका कोई भी प्रश्न है ऐप हमें सीधे संपर्क करें  Contact.

ये भी पढ़े: लावा बोल्ड 5G – पावर और स्पीड का संगम | बेहतरीन 5G अनुभव,  Redmi A5 – कीमत, फीचर्स और फुल स्पेसिफिकेशनOnePlus 13T – कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट की पूरी जानकारीHonor X60 GT – शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *