crypto currency बाजार में आया उछाल, Bitcoin ने $88,000 का आंकड़ा पार कर लिया है। यह तेजी का रुझान निवेशकों के बढ़ते विश्वास के बढ़ते उपयोग को दर्शाता है। जैसे-जैसे Bitcoin अपनी ऊपर की गति जारी रखता है, व्यापारी और निवेशक क्रिप्टो स्पेस में अगले पल का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि , इस सप्ताह में Bitcoin और अन्य crypto currency में तेजी देखने को मिल सकती है।
क्रिप्टोकरेंसी की कुछ खाश बाते –
- अगर हम बात करे Bitcoin के प्राइस की तो , बुधवार को Bitcoin के प्राइस में १% की वृद्धि हुई थी।
- जबकि Ether का प्राइस 2063 डॉलर पर ही ट्रेड कर रहा था।
- अगर हम इंटरनेशनल मार्केट की बात करे तो इंटरनेशनल crypto मार्केट में ११% की कमी हुई है।
क्रिप्टोकरेंसी के बारे में –
crypto मार्केट में पिछले कुछ दिनों में भारी मात्रा गिरावट है। अगर हम बात करे मार्केट वैल्यू की मार्केट में सबसे ऊंची प्राइस में बिकने वाला Bitcoin है। इस सप्ताह में अगर देखा जाए तो बुधवार को crypto currency Bitcoin में एक प्रतिशत की वृद्धि थी। इसके अलावा आगे मार्केट में देखा जाए तो बहुत सी crypto currency में भी तेजी थी। crypto currency में कमी आने का एक कारण यह बताया जा रहा है। अमरिक के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से जुड़े फैसलों की वजह से crypto currency में कमी का कारण है।
इस रिपोर्ट का खुलासा होने होने पर मार्केट Bitcoin का प्राइस 88000 डॉलर पर था। बही हम ईथर की बात करे तो यह दूसरी सबसे बड़ी crypto currency हैं। ईथर में भी 0.15% की गिरावट थी। ईथर का प्राइस की बाते करे तो ईथर का प्राइस लगभग 2063 डॉलर पर था। इस सप्ताह में तेज होने वाली currency भी , जैसे Avalanche, Cronos, Solana, Litecoin, जैसी currency भी इसमें शामिल थी। पिछले दो दिन में अगर हम crypto मार्केट की बाते करे तो यह मार्केट पिछले दो दिन में 0.75% से बढ़ाकर 2.85 लाख करोड़ पर था।
क्रिप्टोकरेंसी के मुख्य तथ्य –
मार्केट एनालिस्ट का कहना की इस सप्ताह में crypto currency की मार्केट में तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि इंटरनेशन crypto मार्केट में इस सप्ताह 11% की कमी हुई है। इस टाइम ईथर को सबसे ज्यादा लोग खरीद रहे है, इसलिए मार्केट में Ether की बिकवाली ज्यादा है। अगर हम ईथर के प्राइस की बात करे तो अगर मार्केट में ईथर का प्राइस 2000 डॉलर से अधिक रहता है तो , इसमें तेजी आ सकती है।
अमेरिकी सरकार Bitcoin की रिजर्व बनाने के लिए इसकी होर्डिंग करने की सोच रही है। हालांकि सरकार के ऐसा करने से crypto के मार्केट में यूजर के मन में निराशा भरी हुई है, क्योंकि ये जो योजना इसके लिए Bitcoin की खरीदारी नहीं की जाएगी। इस योजना के तहत अमेरिकी सरकार crypto मार्केट से जो currency जब्त करेगी उस currency को इस रिजर्व में रखा जाएगा।
इस योजना के लिए अमेरिकी सरकार मार्केट में रेगुलेंस भी लाने की तैयारी कर रही है। इंफ्लेमेंशन से अमेरिकी में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने से मैक्रो इकोनोमिक के प्रवाह से crypto currency मार्केट में सुधार हो सकता है। हाल ही में ट्रूप ने crypto को व्हाइट हाउस की crypto सबमिट का आयोजन किया था।
इसके पूर्व में आपको बता दूं biden सरकार ने भारी मात्रा में Bitcoin शैल किए थे इस ट्रूप का कहना है कि biden सरकार ने बहुत ही बड़ा बेवकूफी बाला काम किया था। उनका कहना था कि इनका उपयोग ब्यूरोक्रेसी की लड़ाई पर किया जाए। यह देखे
ये भी पढ़े: मोदी सरकार द्वारा Gold Monetisation Scheme बंद कर दी गई – जानिए क्यों किया गया फैसला।