Hyundai Exter EX CNG – शानदार माइलेज और किफायती परफॉर्मेंस

Hyundai Exter EX CNG

भारत में Hyundai Exter EX CNG ड्यूल सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ हुई लॉन्च इसकी कीमत 7.50 लाख रुपए से शुरू :

हुंडई एक्सटर EX CNG की अगर हम बात करे चलने की तो ये कार एक किलो CNG में 27.1 किलोमीटर चलेगी, अगर हम इसकी स्टार्टिंग प्राइस की बात करे तो इसकी स्टार्टिंग रेट 7.50 लाख रुपए है।

Hyundai Exter EX CNG : एक शक्तिशाली और स्टाइलिश हैचबैक

हुंडई एक्सटर EX CNG एक लोकप्रिय कार है। जो अपनी शक्तिशाली इंजन और , स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन सेफ्टी और आधुनिक सुविधाओं के लिए जानी जाती है। Hyundai Exter EX CNG की यहां कुछ विशेषताएं है जो उसे बहुत ही रोचक बनाती है।

१. डिजाइन और फीचर्स – Hyundai Exter EX CNG का डिजाइन बहुत ही बेहतरीन और रोचक है। हुंडई एक्सटर के अगर हम डैशबोर्ड की बात करे तो इस गाड़ी का डैशबोर्ड i10 नियोश और ऑरा से मिलने वाले डैशबोर्ड से मिलता जुलता है। बही अगर हम इसमें बात करे कनेक्टिविटी की तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार्पले और हुंडई की कनेक्टेड ब्ल्यू लिंक कनेक्टेड कार तकनीक वाले 60+अलग अलग फीचर की साथ 8.0 का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। जो कि यूनिट इन बिल्ट नेविगेशन के साथ आता है। हुंडई एक्सटर में अगर हम बात करे लैंग्वेज की तो इस कार को 10 लोकल और दो ग्लोबल लैंगुएज के साथ कस्टमाइज्ड किया जा सकेगा।

स्क्रीन डिजिटल क्लस्टर ड्राइव स्टेटिक, पार्किंग डिस्टेंस, ओपन डोर, और सनरूफ ओपन जैसे फिचर हुंडई एक्सटर में दिए गए है। साथ में ही सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट उपलब्ध है। और साथ में रिमाइंडर डिस्पले भी मिलेगी। हुंडई एक्सटर के अगर हम बात करे इंटीरियर स्टाइल की तो वह इसमें काफी ज्यादा स्पेशियश है। हुंडई एक्सटर में सीटो को लैदर कवर दिए गए है।

२. कलर – हुंडई एक्सटर को कंपनी ने तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। कॉस्मिक ब्ल्यू, स्टारी नाइट, फेरी रेड

३. कीमत ( Price ) – Hyundai Exter EX CNG की अगर हम बात करे प्राइस की तो , हुंडई एक्सटर की एक्स शोरूम की कीमत 7.50 लाख रुपए से स्टार्ट होती है। जो कि सिंगल CNG सिलेंडर के साथ आने वाली s एग्जिक्यूटिव वेरिएंट से 105 लाख रुपए कम है।

हुंडई एक्सटर में अगर हम बात करे सिलेंडर की तो इसमें कुल 5 ड्यूल सिलेंडर CNG दिए गए है जो कि EX, S, S+, SX, और SX नाइट मिलते है।
हुंडई एक्सटर में अगर हम बाते सबसे टॉप मॉडल की प्राइस की तो इस कार का सबसे टॉप मॉडल 9.48 लाख रुपए है। बही अगर हम पेट्रोल में SUV की प्राइस की बात करे तो पेट्रोल में इसकी प्राइस 6 लाख रुपए से 10.50 लाख रुपए है।

४. इंजन – हुंडई एक्सटर में अगर हम इंजन की बात करे तो ,इसमें पहला हमको 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83 hp कि पावर और 113.8nm का पिक तर्क जनरेट करता है।

बही अगर हम इसमें दूसरे इंजन की बात करे तो

हुंडई एक्सटर में हमको दूसरा इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल CNG के साथ मिलता है। जिसको Hyundai Exter EX CNG में स्पीड के लिए 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ ट्यून किया गया है। अगर हम इस इंजन की बात करे तो यह इंजन CNG मोड़ में 69 HP कि पावर 95.2 nm का तर्क जनरेट करता है।

Hyundai Exter EX CNG : Performance

  1. इंजन – 1.2 लीटर का 4 लीटर बाय फ्यूल कंपा पेट्रोल CNG इंजन
  2. पावर – 69HP
  3. टार्क – 95NM
  4. गियरबॉक्स – 5-स्पीड MT

40+ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर :

हुंडई एक्सटर में अगर हम बात करे सेफ्टी की तो, हुंडई ने इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 26से ज्यादा एडवांस्ड फीचर दिए गए है। अगर हम इसके टॉप वेरिएंट में फीचर की बात करे तो इसके टॉप वेरिएंट में 40 से ज्यादा फीचर दिए गए है। हुंडई एक्सटर में TPMS और वर्गलर जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए है। इसके अलावा इस कार में हैडलैंप एस्कॉर्ट फैशन, ऑटो हैडलैंप, और इसमें रियर कैमरा भी मिलता है।

५. माइलेज – हुंडई एक्सटर के अगर हम माइलेज की बात करे तो हुंडई एक्सटर 1 किलो CNG में 27.1 किलोमीटर तक चल सकती है। हुंडई एक्सटर की सीधे मुकाबले की बात करे तो, इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से है।

Hyundai Exter EX CNG स्पेसिफिकेशन:

  1. कीमत – 7.50 लाख रुपए
  2. लॉन्च – 7 अप्रैल
  3. मुकाबला – टाटा पंच
  4. 5 ड्यूल सिलेंडर – EX, S,S+,SX,SX नाइट
  5. इंजन – पेट्रोल और CNG

अगर आप मोबाइल लेना चाहते है तो  Hyundai की officeial वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हो, अगर आपका कोई भी प्रश्न है ऐप हमें सीधे संपर्क करें  Contact.

ये भी पढ़े: लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा भारत में लॉन्च – कीमत ₹2.59 करोड़ से शुरू

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *